Our Mission
The Dharam Pal Gupta Foundation (hereinafter referred to as the “Foundation”) provides scholarships for undergraduate, graduate, and post-graduate level studies at select universities in the U.S.A. to the children of those serving in the following: Rajasthan Police Department; Rajasthan Home Guards; or Indian Police Service (“IPS”) Officers belonging to the Rajasthan Cadre serving in Rajasthan or on deputation in any other State, Union Territory or oversea assignment by the Government of India.
The purpose of the Foundation is to remove the financial hurdle that, for most, precludes the consideration of obtaining a top-quality education in the U.S.A. and the further prospects of acquiring professional experience for a career in any industry … in any country … globally.
मिशन व्यक्तव्य
गुणात्मक उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक सफलता के लिए वित्तीय सहायता एवं सहयोग प्रदान करना
धरमपाल गुप्ता संस्थान (जो आगे संस्थान के नाम से संदर्भित होगा) अमेरिका के कुछ चुनिंदा विश्वविद्यालयों में, अनुस्नातक, स्नातक एवं उच्च स्नातक के स्तर की शिक्षा लिए छात्र वृत्ति प्रदान करता है | यह छात्र वृत्ति उन छात्रों के लिए होगी जिनका कोई एक अभिभावक (माता अथवा पिता) निम्न कार्यालयों/विभागों में कार्यरत है:
राजस्थान पुलिस विभाग, राजस्थान होम गार्ड्स, भारतीय पुलिस सेवा (आई पी एस) राजस्थान संवर्ग, जो राजस्थान में कार्यरत हैं या किसी अन्य प्रान्त, केंद्र शासित प्रदेश या विदेश में भारत सरकार द्वारा किसी कार्य पर प्रतिनियुक्त है |
इस संस्थान का उद्देश्य उन वित्तीय कठिनाइयों को दूर करना है जो अधिकांश विद्यार्थियों को अमरीका में उच्च गुणात्मक शिक्षा प्राप्त करने में एवं आगे संभावित व्यावसायिक अनुभव प्राप्त कर किसी उद्योग में, किसी भी देश में या विश्व में कहीं भी कार्य करने में, आ सकती है |