Each Foundation Scholar should be willing to be morally bound by this covenant, as follows:
Foundation Scholars agree that after completing all education and gaining professional employment, they shall benefit the Foundation or any other charitable organization with similar objectives, in an amount equal to or greater than the monetary benefit the Scholar received from the Foundation. Said benefit can be in the form of a monetary donation or in the form of volunteer service provided to further the objectives of the selected charitable organization. The records of the Foundation will publish all such acts of charity undertaken by the Scholars on the Foundation's website and the Foundation's register.
The Founders and the Board of Directors hope and expect that this spirit of “giving” will be fundamentally imbued in each Scholar throughout their lifetime and that receipt of the Foundation Scholarship will result in charitable acts being passed forward much like a single pebble thrown into a pond results in innumerable ripples to every shoreline.
प्रतिज्ञापत्र/नियम
संस्थान के प्रत्येक छात्रवृत्ति धारक को नैतिक रूप से प्रतिज्ञापत्र / नियमों से बंधित होना होगा जो इस प्रकार हैं –
संस्थान के छात्रवृत्ति धारक इससे सहमत हैं कि अपनी शिक्षा पूरी करने के पश्चात एवं व्यावसायिक रोज़गार प्राप्त करने के पश्चात, संस्थान को या अन्य किसी परोपकारी संगठन जिसके समान उद्देश्य हों, उस राशि या उससे अधिक राशि जो छात्र वृत्ति धारक को संस्थान से प्राप्त हुई है, से लाभान्वित करेंगे | यह सहायता कुछ चुने हुए परोपकारी संस्थानों को उनके उद्देश्यों की पूर्ति के लिए, वित्तीय दान के रूप में या स्वैच्छिक सेवा प्रदान करके की जा सकती है |
छात्रवृत्ति धारकों द्वारा किये गए सभी परोपकारी कार्यों का लेखा जोखा संस्थान के पास रखा जायेगा तथा संस्थान की वेबसाइट पर भी प्रकाशित किया जायेगा |
संस्थान के संस्थापक एवं निदेशक मंडल आशा करते हैं कि प्रत्येक छात्रवृत्ति धारक “देने की भावना” से ओत प्रोत होगा एवं अपने जीवन काल में परोपकारी कार्य करेगा ताकि यह कार्य आगे भी जारी रह सके, जैसे तालाब में एक छोटा सा पत्थर फेंकने पर चारों ओर अनगिनत लहरें उठती है, जो किनारों को छूती है |